राज्यपाल ने मंईयां और अबुआ योजना की तारीफ की, कहा-इससे व्यापक सकारात्मक बदलाव आये
Ranchi: राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं का जिक्र किया. राज्यपाल ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. सड़कों, पुलों और रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं.
सरकार सुशासन और जनकल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता की भलाई को प्राथमिकता दे रही है. अपने अभिभाषण में कहा कि अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना से राज्य में बदलाव देखने को मिला है. सुशासन हमारे लिए सिर्फ शब्द नहीं है. हमने इसे अच्छे लागू किया है. हमारी सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी. कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है.
दिवंगत हस्तियों को याद किया गया
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में हाल ही में दिवंगत हुए कई प्रतिष्ठित हस्तियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सदन ने सर्वसम्मति से शोक प्रस्ताव पारित किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्य ने कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को खो दिया है, जिनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और हम सभी उनकी यादों को संजोकर आगे बढ़ेंगे.
विधानसभा के बजट सत्र में जिन हस्तियों को याद किया गया. इनमें- मनमोहन सिंह, रतन नवल टाटा, सीताराम येचुरी, ओम प्रकाश चौटाला, एस एम कृष्णा, कुंवर नटवर सिंह, सधनु भगत, बच्चा सिंह, छत्रुराम महतो, बैरागी उरांव, गुलाब सिंह मुंडा, मनोरमा सिंह, डा० कृष्णानंद झा, विश्वनाथ सिंह, गणेश पासवान, प्रीतिश नंदी जनरल पदमनाभन, शारदा सिन्हा, उस्ताद जाकिर हुसैन, श्याम बेनेगल प्रमुख है. शोक प्रस्तावना के बाद सदन को कल यानी 25 फरवरी के दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बजट सत्र तक के लिए सभापति का मनोनित
स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने बजट सत्र तक के लिए सभापतियों के नामों की घोषणा की. इसमें प्रो स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और नीरा यादव शामिल हैं. वहीं कार्यमंत्रणा समिति में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो अध्यक्ष होंगे. सदस्य के रूप में हेमंत सोरेन, राधाकृष्ण किशोर, नवीन जायसवाल, निरल पूर्ति, अरूप चटर्जी और जर्नादन पासवान को शामिल किया गया है. आमंत्रित सदस्य के रूप में दीपक बिरूआ, मथुरा महतो, सीपी सिंह, स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव, सुरेश पासवान, बसंत सोरेन, नीरा यादव. कल्पना सोरेन और निर्मल महतो को शामिल किय़ा गया है.
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
संतोष गंगवार ने सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे लाखों लाभार्थी अपने जीवन में आये बदलावों की कहानी सुना रहे हैं. इन योजनाओं से झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था गतिशील हुई है. इससे व्यापक सकारात्मक बदलाव भी आया है.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा में भष्टाचार एक बड़ी समस्या है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कृसंकल्पित है. सरकारी तंत्रों में व्यापत भष्ट्राचार पर अधिक प्रभावशाली तरीके से अंकुश लगाया जा रहा है. साथ ही भष्ट्र लोकसेवकों की ट्रैपिंग भी की जा रही है.
इस साल भष्ट्राचार के आरोपों में कुल 69 कांड दर्ज किये गये. इसमें से 45 कांडों का निष्पादन किया गया. वहीं 52 सफल ट्रैप किये गये हैं. भष्टाचार के विभिन्न आरोपों में कुल 56 लोकसेवकों को गिरफ्तार भी किया गया है.
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत
राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने अभिभाषण में बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस क्रम में उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद योजना और मंईयां सम्मान योजना का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त, अबुआ आवास योजना के तहत 31 मीटर में 3 कमरों वाला मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. साथ ही, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को कृषि ऋण माफी योजना के तहत माफ किया गया है.
रोजगार के लिए 81 भर्ती कैंपों का किया गया आयोजन
रोजगार के सृजन की दिशा में, राज्यपाल ने बताया कि सरकार ने 81 भर्ती कैंपों का आयोजन कर 63 रोजगार मेले का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकारी क्षेत्र में भी सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इसके साथ ही, खादी ग्राम योजना के माध्यम से भी लोगों को रोजगार देने की कोशिश जारी है.
20 कार्य दिवसों में पेश होगा बजट
बजट सत्र में कुल 20 कार्यदिवस होंगे.
- – 25 से 27 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा.
- – 28 फरवरी को सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी.
- – 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे.
अवकाश की तिथियां
- – 8 मार्च को अवकाश रहेगा.
- – 9 मार्च को अवकाश रहेगा.
- – 16 मार्च को अवकाश रहेगा.
- – 22 मार्च को अवकाश रहेगा.
- – 23 मार्च को अवकाश रहेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
- – 25 मार्च को आवश्यक राजकीय विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे.
- – 26 मार्च को आवश्यक राजकीय विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे.