असम के सीएम हिंमंता पहुंचे रिम्स, घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मिले
Ranchi : असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा आज शनिवार की सुबह रिम्स पहुंचे. वहां उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. हिमंता ने रिम्स में भर्ती सहायक पुलिसकर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से बातचीत में हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय से ही झारखंड में ऐसा माहौल देखा जा रहा है. झारखंड में स्थिति बिगड़ती जा रही है. यहां स्थिति को सुधारने की जरुरत है. कभी इस प्रदेश में फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है, तो कभी राजनवमी के जुलूस पर पाबंदी लगायी जा रही है. वहीं मुहर्रम का जुलूस निकालने का परमिशन दिया जा रहा है. हिमंता बिस्व सरमा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]