#WATCH | Puri, Odisha: Special boxes brought to Shri Jagannath Temple ahead of the re-opening of Ratna Bhandar.
The Ratna Bhandar of the Shri Jagannath Temple is to be opened today following Standard Operating Procedure issued by the state government. pic.twitter.com/xwRdtQe0Ml
— ANI (@ANI) July 14, 2024
<
VIDEO | Ratna Bhandar Opening: A devotee from Vrindavan dances in front of Puri’s Jagannath Temple.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/vH9hg32TFC
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024
/p>
खजाने में मौजूद रत्न भंडार की सभी चीजों का डिजिटल डॉक्यूमेंट बनाया जायेगा
हरिचंदन ने कहा कि श्रीमंदिर ने एक कमेटी का गठन किया है. खजाना खोलने की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जायेगी. मंदिर परिचालन कमेटी के सदस्य सहित रिजर्व बैंक और आर्कियोलॉलिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के प्रतिनिधि यहां मौजूद रहेंगे. खजाने में मौजूद रत्न भंडार की सभी चीजों का डिजिटल डॉक्यूमेंट बनाया जायेगा.
उच्च स्तरीय समिति के चेयरमैन बिश्वनाथ रथ के अनुसार रत्न भंडार शुभ समय में दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच खोला जाना है. मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख अरविंद पाढी ने जानकारी दी कि आज से पूर्व रत्न भंडार 1905, 1926 और 1978 में खोला गया था.