LagatarDesk : शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे हफ्ते में बाजार ने लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 180.12 अंकों की गिरावट के साथ 75,787.27 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 98.05 अंकों के नुकसान के साथ 22,847.25 पर शुरुआत की. हालांकि थोड़े देर के बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 115.58 अंकों की तेजी के साथ 76074.93 और निफ्टी 32.65 अंकों की बढ़त के साथ 22984.50 के स्तर पर कारोबार करने लगा.
कारोबारी सत्र के दौरान फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सेलो वर्ल्ड, आरबीएम इंफ्राकॉन, भारती एयरटेल, वोलर कार, पीएस राज स्टील्स और मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज के शेयर फोकस में हैं.
जोमैटो टॉप गेनर, महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 18 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 12 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. टॉप गेनर की लिस्ट में जोमैटो, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, सनफार्मा, एचयूएल और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
जानें कौन से शेयर हरे और लाल निशान पर कर रहे कारोबार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक्सिस बैंक, टाइटन, लार्सन, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस, बजाजा फाइनेंस और पावर ग्रिड कॉप हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकीस नेस्ले, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
ट्रंप के टैरिफ से बढ़ी चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो और फार्मा आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा ने बाजार में खलबली मचा दी है. इसके साथ ही, सेमीकंडक्टर चिप पर भी इसी दर का टैरिफ लागू किया जायेगा, जो 2 अप्रैल से प्रभावी होगा. इन फैसलों के चलते निवेशक सतर्क हो गये हैं, जिससे भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ रहा है.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
हालांकि, भारतीय इक्विटी में बिकवाली के इस माहौल में कुछ राहत भी देखने को मिली है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र में शुद्ध रूप से 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3,072.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है.