Washington : जो बाइडेन के संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि अमेरिकी संसद में हंगामे के बाद अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर मुहर लगा दी है. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र ने कमला हैरिस की जीत की भी पुष्टि कर दी है. 20 जनवरी को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कार्यभार संभालेंगे. ट्रंप के कार्यकाल में सिर्फ 14 दिन ही बचे हैं.
अमेरिकी कांग्रेस के इस फैसले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूं तो वे इस चुनाव के नतीजे नहीं मानते, पर नियमों के अनुसार 20 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता का हस्तांतरण कर दिया जायेगा. ट्रंप की दुनियाभर में निंदा हो रही है और उन्हें राष्ट्रपति पद से तुरंत हटाये जाने की मांग हो रही है.
जो बाइडन ने इस हंगामे को राजद्रोह करार दिया है. बता दें कि अमेरिका के कैपिटल हिल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसा किये जाने के कारण संसद में जारी इलेक्टोरल की प्रक्रिया बाधित हुई थी.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दुखी, कहा, नेता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें
ट्रंप को पद से हटाने के लिए महाभियोग लगाने की मांग
इस घटना के बाद कई सांसद और गवर्नर ट्रंप को पद से हटाने के लिए उन पर महाभियोग लगाने या 25वें संविधान संशोधन का इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं. हालांकि, बुधवार शाम हुई यूएस कैपिटल में हिंसा के बाद ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है.
दरअसल, छह जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अपनी मुहर लगाने वाली थी. लेकिन ट्रंप समर्थकों ने इसे रोकने के लिए संसद पर हमला बोल दिया. जान लं कि इस घटना से ठीक पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को उकसाने वाले कई ट्वीट किये थे.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का उपद्रव, हिंसा में चार की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू
डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है
ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए सत्ता हस्तांतरण से इनकार कर रहे हैं. यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने एक ट्वीट में हिंसक समर्थकों को देशभक्त बता दिया था. हालांकि, विवाद बढ़ने पर इवांका ने ट्वीट डिलीट कर दिया. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्यों ने ट्रंप के हिंसक समर्थकों की निंदा की है. वर्जीनिया से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डोनाल्ड बेयर ने बुधवार को कहा,
डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है. मैं उनके पद से हटाए जाने और महाभियोग लगाने का समर्थन करता हूं. बेयर ने कहा कि 25वें संविधान संशोधन के जरिए ट्रंप को पद से हटाना ज्यादा आसान होगा.
अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की संपादकीय टीम ने ट्रंप को हटाने की बात कही है और 25वें संविधान संशोधन का इस्तेमाल का समर्थन किया है. अखबार ने अपनी संपादकीय टिप्पणी में लिखा है, “राष्ट्रपति ट्रंप अगले 14 दिनों के लिए पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हैं.
इसे भी पढ़ें : CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में