थर्ड जेंडर ने सरकार से सरकारी व निजी क्षेत्र में सुनिश्चित नौकरियां देने की मांग की

Ranchi: एलायंस इंडिया साहस प्रोजेक्ट के तहत उत्थान संस्था ने स्टेट वेलफेयर बोर्ड के गठन के तहत ट्रांसजेंडरों के विभिन्न मुद्दों पर प्रेस क्लब में साध्वी अमर सखी और महंत हिमांशी सखी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम, पूर्व सिंहभूम, रांची और धनबाद में लगभग पांच हजार ट्रांसजेंडर की आबादी है, जिनमें से केवल 70 लोगों के पास टीजी कार्ड बनवाया गया है.उन्होंने राज्य सरकार से ट्रांसजेंडरों की जनगणना कराने की अपील की, ताकि उनकी वास्तविक संख्या का पता चल सके. उन्होंने यह भी कहा कि समानता के अधिकार के तहत सरकारी और निजी क्षेत्रों में ट्रांसजेंडरों के लिए नौकरियां और सीटें सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे ताकि वे भी समाज और परिवार के अन्य लोगों की तरह आराम से जीवन यापन कर सकें.
Leave a Comment