LagatarDesk : टेलीविजन के पॉपुलर शोज के बीच इन दिनों कांटे की टक्कर हो रही है. बार्क इंडिया ने 22वें हफ्ते की टीवी शोज की TRP लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से पता चलता है कि कौन सा शो दर्शकों को पंसद आ रही है. कौन सा सीरियल ग्राहकों का अटेंशन खींचने में कामयाब हो रहा. इस बार TRP लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं.
TRP लिस्ट में अनुपमां की हुई जबरदस्त वापसी
पिछले कुछ हफ्तों से रूपाली गांगुली का शो अनुपमां की TRP में काफी कमी देखने मिल रही थी, हालांकि अब इस शो ने जबरदस्त वापसी कर ली है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने स्थान पर काबिज है. पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी यह सीरियल दर्शकों को काफी पंसद आयी. आपको बताते हैं कि इस बार किस शो ने दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. TRP लिस्ट में कौन सबसे नीचे है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस हफ्ते TRP की लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पहले नंबर पर काबिज है. पिछले हफ्ते भी यह पहले स्थान पर था. शो में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. यह शो लगातार.. दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. कार्तिक ने अपनी पत्नी नायरा की हमशक्ल सीरत की शादी उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर से करवा दी है. अब दिखाया जा रहा है कि सीरत कार्तिक की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए एक लड़की की तलाश कर रही हैं. खबर है कि शो में जल्द नायरा की एंट्री होने वाली है.
अनुपमां
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमां की इस हफ्ते की TRP में सुधार आया है. अनुपमां ने गुम है किसी के प्यार में और इमली को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल इस शो में अनुपमां के पति वनराज की काव्या से शादी कर ली है. अनुपमां की बीमारी के कारण वनराज-काव्या की वैडिंग नाइट खराब हो जाती है. इससे काव्या को काफी बुरा लगता है. अब शो में दिखाया जाने वाला है कि काव्या बिना वनराज की मर्जी जाने हनीमून का प्लान बना लेती हैं, जिससे पूरी परिवार नाखुश हो जाता है.
इमली
TRP लिस्ट में पिछले कई हफ्ते से इमली तीसरे स्थान पर बरकरार है. इस शो में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिल रहे हैं. आदित्य को इमली के करीब आते देख उनकी पत्नी मालिनी काफी बुरी तरह टूट गयी हैं. जल्द ही इमली में शो में देखने को मिलेगा कि अनु की वजह से आदित्य और उसके परिवार वाले जेल में बंद हो जाते हैं. अपने परिवार को इस तरह से जेल में देख इमली गुस्से से लाल हो जाती है.
गुम है किसी के प्यार में
TRP की लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में चौथे स्थान पर है. पिछले दो हफ्ते से यह शो नंबर वन पर था. फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी और विराट की बढ़ती नजदीकियों से परेशान होकर सई ने दोनों से सवाल करने शुरू कर दिये हैं. इस घटना के बाद पूरा चौहान परिवार सई की तरफ आ चुका है. जल्द शो में देखने को मिलेगा कि सनी विराट से कहता है कि सई उससे प्यार करती है. इसलिए उसे पाखी के साथ उसके रिश्ते की परवाह है, पाखी यह सुन लेती है और चौंक जाती है.
सुपर डांसर चैप्टर 4
इस बार TRP लिस्ट में सुपर डांसर की सरप्राइजिंग एंट्री हुई है. इस लिस्ट शिल्पा शेट्टी का शो पांचवे स्थान पर है. शिल्पा की वापसी सुपर डांसर के लिए काफी ज्यादा लकी है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु इस शो को जज करते हैं.
इसे भी पढ़े : Sidharth Shukla फिर बने Most Desirable Man , टॉप 10 में Big Boss के चार कंटेस्टेंट शामिल
[wpse_comments_template]