-IISER पुणे और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण
Ranchi: राज्य में विज्ञान और गणित शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान (IISER) पुणे के संयुक्त प्रयास से स्टेम (STEM) शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण IRISE (Inspiring India in Research Innovation in STEM Education) कार्यक्रम के तहत जनवरी और फरवरी 2025 में आयोजित किया गया.
राज्य के 15 जिलों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
स्टेम (STEM) तकनीकों और नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया. प्रथम चरण में चतरा, पलामू, गिरिडीह, हजारीबाग, पाकुड़, जामताड़ा, सरायकेला, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, देवघर, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद चयनित शिक्षकों को उनके कक्षा में किए गए नवाचारों के आधार पर अगले स्तर का 10 दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण IISER पुणे में दिया जाएगा. इन शिक्षकों को “इनोवेशन चैंपियन (IC)” की उपाधि दी जाएगी, जो अपने-अपने जिलों में आगे प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व करेंगे.
कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को नवाचार से जोड़ा गया
कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को आधुनिक STEM लैब्स और इंटीग्रेटेड लैब्स में उपलब्ध उपकरणों और मॉडलों से परिचित कराया गया. कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड्स0मानक योजना में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया. प्रशिक्षण में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि रटने की बजाय समझने की प्रवृत्ति विकसित की जाए. वैज्ञानिक और गणितीय अवधारणाओं को दैनिक जीवन की घटनाओं से जोड़कर पढ़ाने पर बल दिया गया.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3