NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट के ऑडिटोरियम में आज मंगलवार सुबह 10.30 बजे ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस शपथ ग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत 34 पदों में से 33 भर गये. जान लें कि आज तीन महिला जजों ने भी शपथ ली. जिनमें जस्टिस बीवी नागरत्ना भी शामिल हैं. इनके अलावा छह अन्य जजों ने भी शपथ ली. वरिष्ठता के हिसाब से बीवी नागरत्ना सितंबर 2027 में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं.
पिता के बाद दूसरी जेनरेशन में बेटी CJI बनेगी
खबर है कि उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरमैया भी 1989 में चीफ जस्टिस बने थे. भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में यह दूसरा मौका बताया गया है जब पिता के बाद दूसरी जेनरेशन में बेटी CJI बनेगी. इससे पहले सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर 2022 में चीफ जस्टिस बनेंगे. उनके पिता जस्टिस वाई बी चंद्रचूड़ 1978 में CJI बने थे. सबसे लंबा कार्यकाल जस्टिस वाईबी चंद्रचूड़ का रहा था. वे सात साल तक भारत के चीफ जस्टिस रहे. यह अब तक का एक रिकार्ड है.
इसे भी पढ़ें : 20 साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग
नागरत्ना सितंबर 2027 में पहली महिला सीजेआई बन सकती हैं
शपथ लेने वाले नौ नये न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हिमा कोहली और बीवी नागरत्ना शामिल हैं. इसके अलावा न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा को भी पद की शपथ दिलाई गयी.
इसे भी पढ़ें : सुबह की न्यूज डायरी|31अगस्त|दुमका में गैंगरेप|रांची में गोलीबारी|JMM का मरांडी पर वार|बुद्धदेव गुहा का निधन|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
समारोह का डीडी न्यूज, डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारण
सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. उसमें कहा गया था कि यह भारत के सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार है, जब नौ न्यायाधीश एक बार में पद की शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह का डीडी न्यूज, डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. लाइव वेबकास्ट सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेब पोर्टल के होम पेज पर भी उपलब्ध होगा.
[wpse_comments_template]