Ramgarh : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आई भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को रामगढ़ पहुंची. दुमका,देवघर,पाकुड़ एवं गोड्डा से जनसभा कर रांची वापसी के क्रम में छिन्नमस्तिके दरबार जाने से पहले रामगढ़ के कोठार ओवरब्रिज के पास भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं अंगवस्त्र देकर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया.
इस दौरान रामगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उन्हें रजरप्पा स्थित माता छिन्नमस्तिके की ऐतिहासिक मंदिर का दर्शन करवाया. इस दौरान पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष राकेश प्रसाद उनके साथ रहे. मंदिर में प्रसन्नता पूर्वक पूजा-अर्चना एवं दर्शन के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार पर हमला बोला. वसुंधरा राजे ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर सत्ता हासिल करने वाले लोग सत्ता हासिल करने के बाद से प्रदेश का विकास करने की बजाय खुद की तिजोरी को भरने में लगे हैं. जबकि यहां के आदिवासी आज भी विकास को तरस रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया है. झारखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलवाला है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए वसुंधरा ने कहा कि झारखंड का निर्माण यहां की खनिज संपदा से स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया था, इसके उलट वर्तमान सीएम और यहां के अधिकारी खुद को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता देने का सब्जबाग दिखाकर, खुद मुख्यमंत्री का रोजगार प्राप्त करने वाले हेमंत सोरेन ने युवाओं को ठगने का काम किया है, जिसे आगामी विधानसभा में झारखंडी युवाओं की एकता उखाड़ फेंकने को तैयार है.
हजारीबाग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक
गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सर्वप्रथम सिविल सर्जन ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 15 से 28 जून तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाना है. जिसके लिए रामगढ़ जिले के 1215 गांवों को चिन्हित कर 201 सुपरवाइजर एवं 1157 सहियाओं के साथ 1157 टीम बनाई गई हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में कुष्ठ रोग को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर करना एवं प्रत्येक प्रखंड के माइक्रोप्लान के अनुसार सहिया के माध्यम से घर-घर खोज अभियान किया जाना है.
मौके पर मौजूद जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. सविता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 99 कुष्ठ रोगी इलाजरत हैं, वही 33 रोगी ठीक भी हो चुके हैं. कुष्ठ रोग कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि समुचित उपचार से ठीक होने वाली बीमारी है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को अपने शरीर या किसी अन्य के शरीर पर लाल रंग का दाग दिखे तो उसकी जांच आवश्य कराएं. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इसका मुफ्त जांच, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाओं के साथ प्रोत्साहन राशि व अन्य सामग्रियां भी दी जाती है. बैठक के दौरान डीएमओ डॉ. तूलिका रानी, एसीएमओ डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट डॉ. पल्लवी कौशल, डॉ. सावन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जंगल से युवक का जला हुआ कंकाल बरामद समेत लातेहार की तीन खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]