Latehar: शुभम संदेश के 22 जुलाई के अंक में ‘कहीं योजना बोर्ड नहीं, वेंडर के खाते में भुगतान’ शीर्षक से गारू प्रखंड में मनरेगा अनियमितता की खबर छपी थी. खबर छपने के बाद उपायुक्त गरिमा सिंह ने इसे गंभीरता से लिया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन और वेंडर मामले की लीपापोती करने में लग गये. रातो रात बोर्ड बनाकर सुबह तक कोटाम पंचायत भवन, कबरी में पेड़ के नीचे और कोटाम पंचायत में रखवा दिया गया. रुद पंचायत भवन की सफाई करने वाली मनेसरी देवी ने बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे पिकअप द्वारा पंचायत सचिवालय में बोर्ड रखा गया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमरूद्दीन खलिफा ने रूद और कोटाम पंचायत में योजनाओं की जांच की, लेकिन किसी भी बिरसा संवर्धन योजना के तहत बनाये गये कूप निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड नहीं पाया.
उप प्रमुख ने क्या कहा
उप प्रमुख रामदास यादव नेकहा कि बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना का निर्माण कार्य जिस लाभुक का पूर्ण हो गया है. उसे मेटेरियल पेमेंट नहीं कर सिर्फ बोर्ड का भुगतान किया गया है. यह अनियमितता को दर्शाता है.कोटाम और रुद पंचायत में ज़ब कोई बोर्ड नहीं लगाया गया और जब मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ने वाउचर में हस्ताक्षर नहीं किये तो फिर वाउचर का इंट्री कैसे हुआ. यह किसने किया और किसके इशारे पर किया, यहां जांच का विषय है. दूसरी बात दो जुलाई को वेंडर अरविन्द कुमार गुप्ता के खाते में सूचना पट्ट की राशि का भुगतान होने के बाद खाता को बीडीओ फ्रीज क्यों किये ज़ब कोई अनियमितता ही नहीं हुई थी. जरूर कमीशन फिक्स करने के लिए खाता को फ्रीज किया गया है. बीडीओ के संरक्षण के बिना अनियमितता नहीं हो सकता है. संलिप्त कर्मियों को बचाने के लिए जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है प्रखंड प्रशासन.
प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने क्या कहा
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना में बोर्ड की राशि का भुगतान वेंडर के खाते में किया गया है जबकि कोटाम और रुद पंचायत में योजना स्थल पर बोर्ड लगा ही नहीं है. पंचायत सचिवालय रुद, कोटाम, कबरी में पेड़ के नीचे आज आज बोर्ड प्रखंड प्रशासन ने लीपापोती के लिए वेंडर से भिजवाया है. उन्होने स्वयं पिकअप वाहन से बोर्ड को उतारते देखा है.
मनरेगा में घोटाला गारू प्रखंड के लिए आम हो गयाः जीरा देवी
जिप सदस्य जीरा देवी ने कहा की मनरेगा में घोटाला गारू प्रखंड के लिए आम हो गया है. न्यूज पढ़ने के बाद जानकरी के लिए बीडीओ को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि घोटाले की बात नहीं है वेंडर अरविन्द कुमार गुप्ता के खाता को फ्रीज कर दिया गया है. उसके बाद ज़ब पूछा कि भुगतान हो गया था तो बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया और खाता फ्रीज क्यों किया गया, तो उन्होंने कॉल काट दिया. विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि वेंडर के भाई और बीपीओ में घानिष्ट मित्रता है. इसलिए दोनों मिलकर फर्जी भुगतान किये हैं.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा
Leave a Reply