Medininagar: जिले के उंटारी रोड प्रखंड के नौगढ़, गवरलेटवा, छत्तरपुर सहित आधे दर्जन गावों के ग्रामीणों ने रविवार को सतबहिनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक (SM) को एक ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता व समाजसेवी नंदा पासवान के नेतृत्व में सौंपा. स्टेशन प्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह जिक्र किया है कि सतबहिनी रेलवे स्टेशन से आगे नौगढ़ गांव में रेलवे का थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है, जहां रेलवे अंडरपास की जरूरत है. रेलवे अंडरपास नहीं होने से कई गावों का संपर्क टूट रहा है.
वहीं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन रेलवे ट्रैक पार कर आते जाते रहते हैं. जिससे खतरा बना रहता है. मुख्य सड़क, पंचायत सचिवालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय व शवों का अंतिम संस्कार भी रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से सतबहिनी रेलवे स्टेशन के आगे नौगढ़ गांव के समीप लो लेवल सबवे निर्माण कराने का मांग किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजू रजवार, अजय उरांव, वासुदेव मेहता, गौरी शंकर शर्मा, विनय पासवान, प्रवेश प्रजापति, जितेंद्र मेहता सहित कई लोग शमिल थे.
इसे भी पढ़ें – बाबूलाल का CM को सुझाव, शराब दुकानों का लाइसेंस देने में आदिवासी महिलाओं व सेवानिवृत्त जवानों को दें प्राथमिकता
Leave a Reply