Giridih : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देशव्यापी आह्वान पर गिरिडीह के किसान संगठनों ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. माले समर्थित अखिल भारतीय किसान महासभा व फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थित ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा से जुड़े लोगों ने पहले गिरिडीह झंडा मैदान में धरना दिया और फिर वहां से अंबेडकर चौक होते हुए टावर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकालकर मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया. राष्ट्रपति के नाम गिरिडीह डीसी को ज्ञापन सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए पूरन महतो व अशोक पासवान ने मोदी सरकार को घोर किसान विरोधी बताकर इसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत बताई.
पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय किसान महासभा के केंद्रीय नेता राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. केंद्र ने वादा करके भी किसानों के लिए एमएसपी कानून नहीं बनाया. सरकार अब आंदोलनकारी किसानों के दमन पर उतर चुकी है. कृषि उत्पादों का सरकारी बाजार खत्म करने पर तुली है. किसान सरकार की साजिश समझ रहे हैं और वे पीछे हटने वाले नहीं हैं. ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है. सरकार ने एमएसपी कानून नहीं बनाकर किसानों के साथ सीधा धोखा किया है. उन्होंने किसानों से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की. मौके पर राजेश सिन्हा, विजय सिंह, मुस्तकीम अंसारी, शंभू ठाकुर, राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, मनोज यादव, रामकिशुन यादव, अरुण वर्मा, प्रदीप यादव, शंभू तुरी, ठाकुर मंडल समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : रेलवे कर्मी ने फांसी लगा दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस