Chakulia : चाकुलिया के लैंपस परिसर में बुधवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने धान क्रय केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया. समारोह में विधायक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के विकास के प्रति कृत संकल्पित है. क्षेत्र के किसान बिचौलिया के चंगुल में नहीं आएं और खुद रजिस्ट्रेशन कर केन्द्र में सरकारी दर पर अपने धान को बेच कर लाभान्वित हों. सरकार किसानों से 2050 रूपए की दर से प्रति क्विंटल धान की खरीद कर रही है. किसान केन्द्र में धान बेचकर लाभ अर्जित करें. इस अवसर पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम,बीसीओ बंसत राय,जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, अक्षय महंती,सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, राकेश महंती, देवाशीष दास, गणेश दत्त,प्रदीप मल्लिक, महादेव मल्लिक,विशाल बारिक,राजा बारिक,मिठू दास,सोमवारी सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. धान क्रय केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा और सूचना बोर्ड नहीं होने से विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बीसीओ से कहा कि जल्द से जल्द केन्द्र परिसर में सीसीटीवी कैमरा और सूचना बोर्ड लगवायें, ताकि बिचौलिया हावी ना हो सकें और लोगों को केन्द्र में धान क्रय की जानकारी मिल सके. विधायक ने कहा कि उनकी टीम हर धान क्रय केंद्र पर निगरानी करेगी. कुछ भी गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. बीसीओ ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही केंन्द्र पर बोर्ड और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.