18 प्लस के लिए शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 72 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार से शुरु हो रहे 15-18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 20 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. उक्त सेंटरों पर वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा. वहीं 18 प्लस के लाभुकों के टीकाकरण के लिए शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 72 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कल से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 20 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. जहां उक्त आयु वर्ग के लाभुक जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन के साथ-साथ सभी का टीकाकरण जरूरी है. ऐसे में लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है. वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें.
15-18 वर्ष के ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों के लिए इन जगहों पर बने हैं सेंटर
मनोहर लाल हाई स्कूल चाकुलिया, साउथ बादिया (बीआरसी), तेरंगा सीएचसी (केजीवी राखा), जेसी हाईस्कूल घाटशिला, दिघी पंचायत (मॉडल स्कूल जल्ला पटमदा), एसबी हाई स्कूल माधवपुर, सीएचसी माचा, पटमदा, सिमुलडांगा हाई स्कूल, सीएचसी गोलमुरी सह जुगसलाई, सीएचसी बहरागोड़ा, सीएचसी धालभुमगढ़, पीएचसी सिंहपुरा, पोटका ब्लॉक ऑफिस, केजीवीभी पोटका, विद्या निकेतन गंगाडीह, प्रोजेक्ट बालिका पोटका, विद्या भारती चंपाडीह पोटका, एमईएसओ हॉस्पीटल वनमाकड़ी गुड़ाबांधा, कुमारसोल अस्थाकोषी हाई स्कूल डूमरिया एवं डूमरिया को-वैक्सीन सेंटर.