Dhanbad : मैथन ओपी के एरिया नंबर-4 के रांगाडीह बस्ती में शनिवार को मुन्ना रजक ने पड़ोसी हीरामोती हांसदा (37) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. आरोपी मुन्ना रजक और उसकी पत्नी के बीच चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए हीरामोती हांसदा उसके घर गई थी. इसी दौरान नशे में धुत्त मुन्ना ने हीरामोती हांसदा पर हमला कर दिया. इस घटना में हीरामोती हांसदा के साथ मौके पर उसके साथ गई राखी वाल्मीकि भी जख्मी हो गई है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर जला दिया. इधर, पुलिस ने हत्यारोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में धुत्त रहता था मुन्ना रजक
मुन्ना रजक हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता था. वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया करता था. महिला ने अपने पति की मौत के बाद मुन्ना रजक से दूसरी शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. शनिवार को भी मुन्ना शराब के नशे में धुत्त होकर अपने घर पहुंचा और पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ने लगा. इसी दौरान शोर-गुल सुनकर पड़ोसी हीरामोती हांसदा ओर राखी वाल्मीकि झगड़े को शांत कराने उनके घर पहुंची. इसी दौरान मुन्ना ने भुजाली से दोनों पर वार कर दिया.
इसे भी देखें-देवघर: 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम बरामद
हमले में एक अन्य महिला भी हुई घायल
हीरामोती हांसदा के गर्दन और चेहरे पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने हीरामोती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, राखी वाल्मीकि इलाजरत है. महिला की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. हालांकि इस बीच मुन्ना की पत्नी तीनों बच्चों को लेकर घर से निकलकर कहीं और भाग गई.
इसे भी पढ़ें-अब आधार की तरह वोटर कार्ड भी कर सकते हैं डाउनलोड, जानें प्रक्रिया