- महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को गहरा मंथन करने की जरूरत, जय प्रकाश वर्मा साबित होंगे ठोस उम्मीदवार
- महागठबंधन में शामिल सभी दल संयुक्त रूप से उम्मीदवार की करें घोषणा
Tisri (Giridih) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा है कि विनोद सिंह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के घोषित उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से जय प्रकाश वर्मा को प्रबल दावेदार मानते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा विनोद सिंह को उम्मीदवार घोषित किए जाने के फैसले पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को गहरा मंथन करने की जरूरत है, क्योंकि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए को हराने वाले एकमात्र प्रबल उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा ही हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उनलोगों को अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है, उम्मीद है कि जयप्रकाश वर्मा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. यदि महागठबंधन इस लोकसभा क्षेत्र में सही उम्मीदवार नहीं दे सकता है तो यह दुर्भाग्य की बात है. बताते चलें कि गुरुवार को तिसरी में आयोजित सरहुल पर्व के कार्यक्रम में माले से बगोदर विधायक विनोद सिंह और धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने झारखंड में बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किए गए कार्यों की ढेरों सराहनाएं की. मौके पर पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वे वहां से निकल गए. यह बात कार्यक्रम में उपस्थित कुछ नेताओं व मीडियाकर्मियों को भी खटकी थी. जिसके बाद निजामुद्दीन अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.
उन्होंने कहा कि विधायक विनोद सिंह अभी तक कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार नहीं हैं. महागठबंधन में शामिल सभी दल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोडरमा से भाकपा माले की उम्मीदवारी की घोषणा करेगी, तब उनका पूर्णरूप से समर्थन रहेगा.
इसे भी पढ़ें : जमीन का गोरखधंधा करने वाले विक्की जायसवाल पर दर्ज हैं आधा दर्जन केस, जमीन कब्जाने के लिए रखता है महिला बाउंसरों की टीम