Ranchi: आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बने 12 पुलिस पदाधिकारी फिर से सिपाही बनाए गए हैं. हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. डीजीपी के आदेश पर डीआईजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जिनको फिर से सिपाही बनाने का आदेश दिया गया है, उसमें – धनंजय कुमार सिंह, सुखराम नाग, संजय कुमार शर्मा (वर्तमान बोकारो जिलाबल), रामाकान्त राय (वर्तमान पलामू जिलाबल) विशु उरांव, उपेन्द्र कुमार राय (वर्तमान सरायकेला जिलाबल) मारवाड़ी उरांव, योध्या उरांव (वर्तमान देवघर जिलाबल), सलन पॉल केरकेटा (वर्तमान धनबाद जिलाबल) महेश्वर महतो (वर्तमान रामगढ़ जिलाबल), भुतनाथ सिंह मुण्डा (वर्तमान चाईबासा जिलाबल) मो. अबरार (वर्तमान हजारीबाग जिलाबल) और इंस्पेक्टर अमरनाथ-2 (मृत) शामिल हैं. इसे लेकर बताया जा रहा है कि सिमडेगा जिलाबल के तत्कालीन पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसमें बताया गया था कि प्रमोशन के वक्त इन्हें दरकिनार कर दिया गया. प्रोन्नति समेत अन्य मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका (LP.A No. -392/2019) दायर किया था. हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को पुलिसकर्मी के पक्ष में आदेश दिया. आदेश को लेकर अवमाननावाद (सिविल) (संख्या-471/2023) दायर किया गया. 16 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट आदेश जारी किया. इसके बाद गृह विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस मुख्यालय कार्रवाई करते हुए इनलोगों को सिपाही में डिमोट करने का आदेश जारी कर दिया.
इसे भी पढ़ें –बजट : आयकर स्लैब में बदलाव, तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 15 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स
2008 में दिया गया था प्रमोशन
सिमडेगा के बांसजोर ओपी पर दो जनवरी 2008 की रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. जिसके बाद सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन अनुशंसा किया था. इसके बाद इनलोगों को प्रमोशन से एसआई बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें –अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, कहा- पुलिस ने निर्दोष को पकड़ कर रखा है
Leave a Reply