Latehar: बालूमाथ के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के मगध संघमित्रा क्षेत्र के चमातु महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ के द्वारा फीता कतकर किया गया. सिविल सोसाइटी, खलारी के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त सदर अस्पताल रांची के थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार में किया जाएगा.
सदर अस्पताल रांची की टीम मौके पर मौजूद रहकर रक्तदान शिविर में अपनी भूमिका निभाई. सबसे पहले महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया.शिविर के दौरान विभिन्न कर्मचारी, ग्रामीण, यूनियन सदस्य, आउटसोर्सिंग कर्मचारी द्वारा कुल 126 यूनिट रक्तदान किया गया. इस मौके पर मगध परियोजना पदाधिकारी सत्यनारायन संडाला, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, यूनियन सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
Leave a Reply