Ranchi : कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर रफ्तार से फैल रही है. रांची जिले में भी काफी लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. महामारी को रोकने और अधिक इम्यूनिटी की जरूरत को देखते हुए अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग सोमवार से 60+ कोमोरबिद बुजुर्ग, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन शुरू करने वाला है. रांची जिला में बूस्टर डोज़ के लिए 1 लाख 55 हज़ार 294 योग्य लोग चिन्हित हैं. इस डोज़ के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 57,423 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो 60+ कोमोरबिद से ग्रसित हैं. इसके साथ ही 34,523 हेल्थ केयेर वर्कर और 63,348 फ्रंट लाइन वर्कर हैं, जिन्हें बूस्टर डोज़ लगना है.
बूस्टर डोज के लिए इस वर्ग के लिए केंद्रों पर 10% वैक्सीन रिजर्व
दोनों डोज ले चुके 60+ कोमोरबिद ग्रसित बुजुर्ग, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ स्टाफ इस बूस्टर डोज के लिए योग्य है. रांची जिले में इसकी शुरुआत सोमवार से होने वाली है. इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस तीन वर्ग के वैसे लोग जो वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के बाद 9 महीने का अंतराल पूरा कर लिया है, वे ये बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. इसके लिए जिले के विभिन्न 18+ वैक्सीनेशन केंद्रों में ही व्यवस्था की गयी है. केंद्रों पर इनके लिए 10% वैक्सीन रिज़र्व रखा जायेगा. साथ ही डीसी छवि रंजन ने केंद्रों पर बुजर्गो की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है.
रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, मोबाइल नंबर बताकर ले सकते हैं टीका
बूस्टर डोज़ के लिए लोगों को फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. सेकेंड डोज़ लेते समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया है, उसे बताकर टीका लिया जा सकता है.
9 महीने के अंतराल में अगर आप कोविड पॉजेटिव हुए तो निगेटिव होने के 3 महीने बाद ही लें बूस्टर टीका
कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज़ दिया जायेगा. इस दौरान अगर कोई योग्य व्यक्ति कोरोना पॉजेटिव हुआ है, तो रिपोर्ट निगेटिव होने के 3 महीने के बाद ही उससे बूस्टर डोज़ दिया जायेगा. प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी है.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज के लिए लोगों को कर रहा प्रेरित
रांची जिले में वैक्सीनेशन इंचार्ज रामवृक्ष महतो और स्वास्थ्य विभाग के डॉ शशि भूषण खालखो ने लोगों से बूस्टर डोज के लिए सामने आकर इसे लगवाने की अपील की है. डॉ भूषण ने कहा कि 60+ बुजुर्ग, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर दूसरे डोज लिये आपको 9 महीने हो चुके हैं, तो अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर टीका जरूर लगवाएं.
इसे भी पढ़ें – कोरोना से देश में बिगड़ रहे हालात, मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक