Search

ओरमांझी कस्तूरबा विद्यालय की 18 छात्राएं और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Ranchi : झारखंड में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. रांची भी इससे अछूता नहीं है. हर दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ओरमांझी प्रखंड के कस्तूरबा">http://educationportal.mp.gov.in/OFFICES/Offices/KGBV.aspx?ID=Mg==">कस्तूरबा

गांधी स्कूल के 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 18 छात्राएं और 2 स्कूल के स्टाफ शामिल है. सरकारी आंकड़े के अनुसार, ओरमांझी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 42 हो गयी है.

इसे भी पढ़े : शेयर">https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-heavy-fall-the-sensex-lost-1400-points-the-nifty-slipped-below-14400/48864/">शेयर

बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा

72 लोगों की हुई थी कोरोना जांच

कस्तूरबा गांधी स्कूल के 72 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. स्कूल के हॉस्टल में दसवीं और बारहवीं के 62 छात्राएं रह रही थी. जिसमें से 18 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं स्कूल के दो स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

रविवार को झारखंड में कोरोना के मिले 2296 नये मरीज

रविवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से 2296 नये मरीज मिले हैं. 21 लोगों की मौत हो गयी है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 13933 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1214 पर पहुंच गया है.

रांची में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के करीब

राजधानी रांची में रविवार को कोरोना के 1076 नये मामले सामने आये हैं. आंकड़ा बढ़कर 7 हजार के करीब पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 6687 पर पहुंच गयी है. वहीं रविवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Follow us on WhatsApp