NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. पहले चार घंटों यानि 11 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. दोपहर 1 बजे तक 33.16 फीसदी वोटिंग की खबर है. सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है. जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद में 42.55 फीसदी मतदान हुआ है.पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें देखी जा रही हैं. दिल्ली में शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे. उधर यूपी (अयोध्या जिले) के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान हुआ था . दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी वोट पड़ चुके हैं, दिल्ली चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 96 महिलाएं शामिल हैं.
#WATCH | #Milkipurbyelection | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं… pic.twitter.com/N4Ypah8UYk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
#WATCH | BJP National President JP Nadda, accompanied by Delhi BJP president Virendraa Sachdeva and Union Minister Harsh Malhotra visits the Delhi BJP office
Delhi is voting on all 70 assembly constituencies; as of 11 am the voter turnout was recorded at 19.95% pic.twitter.com/plH6CGEovU
— ANI (@ANI) February 5, 2025
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे… pic.twitter.com/dLlLXal24h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले
अखिलेश यादव ने एक तस्वीर पोस्ट तक कहा, चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. यह अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाये और दंडात्मक कार्रवाई की जाये.
अवधेश प्रसाद का आरोप,सपा कार्यकर्ताओं को भगाया जा रहा
मिल्कीपुर उपचुनाव की बात करें तो यहां मुख्यत मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. अयोध्या् से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि सपा कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है. हमारे 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है. सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3