- 3599.20 किलोवाट बिजली का हो रहा उत्पादन
- सबसे अधिक चतरा के 80 गांव में लगा है सोलर मिनी ग्रिड
Ranchi : दुर्गम और सुदूरवर्ती इलाकों में सोलर पावर के जरिये बिजली पहुंचाई जा रही है. जरेडा ने अब तक 246 गांवों में सोलर मिनी ग्रिड के जरिये बिजली पहुंचा दी है. सबसे अधिक चतरा में 80 गांवों को सोलर मिनी ग्रिड के जरिये बिजली मिल रही है. वहीं साहिबगंज के 42 और पश्चिमी सिंहभूम के 54 गांवों को सोलर मिनी ग्रिड के जरिये बिजली दी जा रही है.
216 मिनी ग्रिड किए गए हैं स्थापित
राज्य के नौ जिलों में अब तक 216 सोलर मिनी ग्रिड स्थापित किए जा चुके हैं. इन ग्रिडों के जरिये बिजली पहुंचाई जा रही है. कुल 3599.20 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सबसे अधिक चतरा में सोलर मिनी ग्रिड के जरिये 1414.8 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. गुमला में 386 किलोवाट और पश्चिम सिंहभूम में 923 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.
किस जिले में कितने ग्रिड किए गए हैं स्थापित
जिला का नाम सोलर मिनी ग्रिड की संख्या
चतरा 68
गुमला 23
हजारीबाग 14
लातेहार 05
साहिबगंज 37
पश्चिमी सिंहभूम 51
पाकुड़ 17
सिमडेगा 06
सरायकेला 01
किस जिले के कितने गांव में कितने किलोवाट हो रही बिजली की आपूर्ति
जिला गांव कितना किलोवाट बिजली की आपूर्ति
चतरा 80 1414.8
गुमला 23 386
हजारीबाग 17 171.6
लातेहार 05 74.4
साहिबगंज 42 317
पश्चिमी सिंहभूम 54 923
पाकुड़ 18 140.4
सिमडेगा 06 169
सरायकेला 01 03
इसे भी पढ़ें : आलमगीर आलम का नया ठिकाना बना होटवार जेल, ईडी लेकर पहुंची
Leave a Reply