Ranchi : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 26वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21- 22 नवंबर को राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा. 4 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू अधिवेशन का उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम के दौरान जूम एप के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया को पदभार सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें- DBS इंडिया में मर्ज होगा लक्ष्मी विलास बैंक, इंप्लाइज और निवेशकों को डरने की जरूरत नही
देशभर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
कार्यक्रम में अलका बांगड़ मुख्य अतिथि होंगी. देशभर से प्रतिनिधि वर्चुअल बैठक में सम्मिलित होंगे. सम्मेलन के स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह होगा. उसके पश्चात समिति की बैठक होगी. 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से खुला सत्र होगा. इसमें पूरे देश से प्रतिनिधि जूम एप के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.
सदस्यों को सौंपा गया कार्य भार
इसमें विनोद सरावगी को स्वागत अध्यक्ष, सुरेंद्र अग्रवाल को स्वागत मंत्री, अशोक कुमार नारसरिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. समिति में अन्य सदस्यों को रखा गया है. इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने दी. नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची के हैं. सम्मेलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं. इससे पूर्व हनुमान प्रसाद सराफ एवं चाईबासा से नंदलाल रूंगटा राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार में मेवालाल पर बवाल