Ranchi : भारत के 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को चलाने वाले हमारे रहनुमा (मुख्यमंत्री) कितनी संपत्ति के स्वामी हैं. वे कितने पढ़े-लिखे हैं, उन पर कितनी देनदारी है, उनकी आय कितनी है और आमदनी के साधन क्या हैं, उनकी उम्र कितनी है एवं उन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अथवा नहीं, इसकी पूरी विश्लेषण रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच की ओर से बुधवार को जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश के 30 में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति हैं.
झारखंड के 14 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 99 हो गई है. 27 सितंबर 2022 को यह आंकड़ा 109 था. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज राजधानी रांची में है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 38 है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 15, देवघर में 13, लोहरदगा में 12, कोडरमा में 5, हजारीबाग में 3, लातेहार में 3, दुमका में 2, रामगढ़ में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2, चतरा में 1, गढ़वा में 1, गुमला में 1 और खूंटी में 1 सक्रिय मरीज हैं.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन समेत छात्र नेताओं ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इससे पहले 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. वहीं 18 अप्रैल को बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालेंगे. बुधवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव, योगेश भारती व सूरज मंडल के साथ कई छात्र नेताओं ने बैठक की, जिसमें उक्त निर्णय लिया.
हजारीबाग शहर के प्रतिष्ठित संत जेवियर्स स्कूल के खिलाफ शिक्षक डॉ जफरुल्लाह सादिक ने केस जीता है. हाईकोर्ट से उन्हें डिग्री मिली है और संपूर्ण लाभ के साथ रिटायरमेंट तक का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. इसके बाद शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर करीब एक करोड़ रुपये भुगतान करने के लिए दावा ठोका है. कोर्ट का यह फैसला आए पांच माह बीत चुका है और पिछले माह ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंप भुगतान के लिए दावा किया है. शिक्षक ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन ने उनका भुगतान नहीं किया, तो कोर्ट अवमानना का केस करेंगे. वर्ष 1998 में शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने निष्कासित कर दिया था.