Ranchi : IMA सचिव शंभू सिंह से दिनेश गोप के नाम पर 20 लाख रंगदारी मांगने का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार हुए अपराधियों में इस्तियाक आलम, जुनैद आलम, मुस्ताक अंसारी और शेख अफजल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल, एक बोलेरो, पीएलएफआई का पर्चा और एटीएम बरामद किया है.
इसे पढ़ें – 15 साल से मुंह नहीं खोल पा रही रूपा को हेल्थ पोईंट में डॉक्टरों ने दी नयी जिंदगी
दिनेश गोप के नाम पर दो लोगों से मांगी थी रंगदारी
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर IMA के सचिव शंभू सिंह से 20 लाख और कपड़ा कारोबारी बबलू से 50 लाख रंगदारी की मांग की गई थी. जिसको लेकर कांके थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची और गुमला से घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस कांड गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी लूट हत्या और अपहरण के मामले में जेल जा चुका है.
इसे देखें –
PLFI सुप्रीमो दिनेश ने रंगदारी मांगे जाने का किया था खंडन
IMA सचिव शंभू सिंह से पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की लेवी मांगे जाने का पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने खंडन किया है. इसको लेकर दिनेश गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. दिनेश को अपने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, शंभू प्रसाद सिंह को संगठन के द्वारा लेवी नहीं मांगा गया है. संगठन में भगत नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है. पीएलएफआई संगठन इसका खंडन करता है. कोई चोर गिरोह होगा संगठन ऐसा घिनौना काम नहीं करता है.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर मांगी थी 20 लाख की रंगदारी
IMA सचिव के सचिव शंभू सिंह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर बुधवार को 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. शंभू सिंह को भगत जी के नाम से पत्र भेजा गया है. और उसने कहा गया है कि शंभू जी आपको सूचित किया जाता है की संगठन की ओर से भेजे पत्र को पाते ही आप 24 घंटे के अंदर संपर्क करें ऐसा नहीं करने पर अंजाम आपके सामने होगा.