कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता तैयारी : डॉ. गंगवार
Bokaro : सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 7 जुलाई को किया जा रहा है. इसके लिए बोकारो जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 5100 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पेपर-1 व पेपर-2 की यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी.
सीटीईटी के सिटी को-आर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए सभी सेंटरों पर पुख्ता तैयारी की गई है. बोकारो शहर के सेक्टर-4 स्थित डीपीएस के अलावा चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, डीएवी सेक्टर-6, जीजीपीएस सेक्टर-5, एमजीएम हायर सेंकेंडरी स्कूल सेक्टर-4, जीजीपीएस चास, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 व होली क्रॉस स्कूल रेलवे कॉलोनी बालीडीह को सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह के युवक की रांची में करंट लगने से मौत