Ranchi: चाईबासा में 2010-12 की बीच 7000 एमटी लौह अयस्क चोरी की जांच के लिए विधान सभा की सामान्य प्रयोजन समिति जिले के दौरे पर है. कल चाईबासा मुख्यालय में समिति के सभापति सरयू राय, सदस्य मथुरा महतो और दीपिका पांडे सिंह ने डीसी और खनन विभाग के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद शुक्रवार की अहले सुबह समिति नौआमुंडी पहुंची. वहां समिति के सदस्यों ने बैठक की और स्पॉट वेरिफिकेशन को निकल पड़े.
सबसे पहले समिति बोकारो साइडिंग पहुंची. यहीं से 7000 एमटी लौह अयस्क चोरी होने का आरोप है. टीम ने वहां के लोगों से पूछताछ की और स्पॉट का जायजा लिया. समिति स्पॉट वेरिफिकेशन करने के बाद गुआसलाई पहुंची और सेल के अधिकारियों के साथ बैठक की. हालांकि जांच में कुछ पाया गया या नहीं पूछे जाने पर सरयू राय ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि जांच की बात मीडिया में साझा नहीं की जा सकती.
इसे भी पढ़ें : Lagatar Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर
जांच के बाद भी नहीं हुई है कोई कार्रवाई
चाईबासा में 7000 मीट्रिक टन लौह अयस्क 2010-2012 के बीच चोरी हुआ. चोरी का पता लगने पर प्रशासन की तरफ से एफआइआर भी हुआ. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. 2011 में ही विधानसभा में मामला उठा. विधानसभा में तय हुआ कि पूरे प्रकरण की जांच प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति करेगी. समिति ने जांच की और पाया कि लौह अयस्क की चोरी हुई है. समिति की रिपोर्ट में कहा गया कि पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाये. कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी, लेकिन विधानसभा की समिति की अनुशंसा पर कोई कार्रवाई फिर भी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : गम्हरिया प्रखंड में 11.41 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, भूमाफियाओं ने किया 10 करोड़ का वारा-न्यारा
खान सचिव ने 15 दिनों का लिया था समय, दोबारा बैठक में नहीं आये
इससे पहले इस मामले पर विधानसभा की समिति ने दो बैठकें रांची में भी की थीं. पहली बैठक में खनन सचिव के श्रीनिवासन शामिल हुए. उन्होंने समिति को मामले से जुड़े सारी कागजात मुहैया कराने के लिए 15 दिनों का समय मांगा. एक महीने के बाद जब दोबारा बैठक हुई, तो उसमें खान सचिव शामिल नहीं हुए. विभाग की तरफ से मामले से जुड़े दस्तावेज भी समिति को नहीं दिये गये. इसलिए समिति अब खुद से चाईबासा पहुंच कर जांच कर रही है. अभी सारे दस्तावेजों को जमा करने का काम हो रहा है.