Dhanbad : धनबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को 37 मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 8 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इससे पहले 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इस तरह अब तक जिले में डेंगू के कुल 26 मरीज मिल चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में नए मरीजों में एमबीबीएस की छात्रा सोनाली कुमारी सहित जावेद, साजिया परवीन, नितेश कुमार, विनीता पंडित, राजीव सिंह, गजाधर कुमार,अदिति आनंद शामिल हैं. ये सभी मरीज एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में इलाज के लिए आए थे, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद डेंगू के इलाज करने की सलाह दी. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क है और मरीजों के इलाज के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को भी डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, जैसे कि मच्छरों से बचाव, पानी की सफाई और अपने आसपास की साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए 13878 आवेदन, 2972 का निष्पादन
Leave a Reply