LagatarDesk : सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 2 दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. देशभर के सभी सरकारी बैंकों के करीब नौ लाख कर्मचारी आज से हड़ताल पर हैं. इस दो दिवसीय हड़ताल के कारण पूरे देश में बैंकों के ब्रांच 16 दिसंबर (आज) और 17 दिसंबर (कल) को बंद रहेंगे.
हड़ताल के कारण आज और कल बंद रहेंगे बैंक
बैंक हड़ताल होने के कारण दो दिन सरकारी बैंकों के कामकाज पर असर पड़ेगा. एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद होने के कारण आम लोगों को बैंकिंग के कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़े : Omicron Alert : मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, महाराष्ट्र में अब तक 32 ओमिक्रॉन के मरीज मिले
बैंकों ने की थी हड़ताल पर जाने की अपील
बता दें कि बैंकों के प्रबंधन ने कर्मचारियों से हड़ताल नहीं करने का अनुरोध किया था. एसबीआई ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर अपने कर्मचारियों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. बैंक ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारियों की हड़ताल से स्टेकहोल्डर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एसबीआई ने बैंक यूनियनों को बातचीत का न्यौता भी भेजा था. हालांकि बैंक कर्मी नहीं माने और अपनी बातों पर अड़े रहे. सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट के जरिये कर्मचारियों को हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की थी.
वित्त मंत्री ने बजट में की थी दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. यह फैसला विनिवेश लक्ष्य के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए किया गया. इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया में विधायक ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, कहा : केंद्र में सीसीटीवी कैमरा और सूचना बोर्ड लगवायें
चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय
मालूम हो कि पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है. सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है.
इसे भी पढ़े : गढ़वा: BDO पहुंचे सोनपुरा, मुसहर परिवारों के बीच बांटे कंबल