Jadugora: यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ की तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में आज बुधवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने की. बैठक में तूरामडीह यूरेनियम माइंस इकाई का पुनर्गठन किया गया और सह सचिव की जिम्मेदारी के लिए सुनील दिग्गी को चुना गया.
कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा
यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ के कार्यकारी महासचिव सृजन टुडू ने पत्र जारी कर सुनील दिग्गी को तूरामडीह माइंस का सह सचिव बनाए जाने की घोषणा की. इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में गुरुचरण हांसदा, भरत लाल किस्कू, सुकरा हो, सोमराज सोरेन, सोमाय हो, वीर सिंह हेंब्रम व रिंचू माझी को जगह दी गई है.
इसे भी पढ़ें : बिजली वितरण निगम : सालाना 8975 करोड़ की खरीद, राजस्व 7311 करोड़, घाटा 1663 करोड़
[wpse_comments_template]