Ranchi: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रांची महानगर के तत्वावधान में बुधवार को अम्बेडकर चौक डोरंडा में बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया. जो कोकर, हात्मा, खादगढा, कांटा टोली, जगन्नाथपुर, हटिया समेत 4000 दलित बस्तियों के साथ अन्य महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी के नेत्तत्व में पूरे प्रदेश में यात्रा कर भाजपा द्वारा बाबा साहेब का दिया गया सम्मान को बताने का काम करेगा.
इस दौरान भाजपा नेता व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार रजक, एससी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष युवराज पासवान, प्रदेश सचिव योगेन्द्र लाल, संदिप राम, सत्येन्द्र रजक विनोद राजन व रंधीर रजक ने कहा कि भारतीय संविधान के रचियता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर हैं. लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान शुरू से किया है.
कहा कि कांग्रेस ने 1952-54 के चुनावों में बंगाल व मुम्बई में बाबा साहेब को हराने में षड़्यंत्र किया. उसके बाद नेहरू मंत्रिमंडल में मंत्री रहते रक्षा व विदेश मामलों की समितियों से बाहर कर इस्तीफा देने के लिए विवश किया. संविधान की 2/3 मूल भावनाओं का बदलने का काम किया. दिल्ली स्मारक में बाबा साहेब को जगह नहीं दिया. नेहरू व इंदिरा गांधी ने जीवित रहते हुए खुद भारत रत्न लिया. लेकिन बाबा साहेब को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया.
आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू-कशमीर में दलितों को आरक्षण दिया
जब देश में भाजपा-समर्थित सरकार बनी. तब 1990 में संसद परिसर में बाबा साहेब का चित्र स्थापित हुआ. भाजपा सरकार ने ही बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ स्मारक विकसित किया. जिसमें जन्मभूमि-महू, शिक्षा भूमि-लंदन, दिक्षा भूमि-नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि-दिल्ली व चैतय भूमि- मुबंई में शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उदघाटन किया.
कहा कि भाजपा ने 2016 में एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया. एससी वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी किया. आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू-कशमीर में दलितों को आरक्षण दिया. 26 नवंबर को संविधान दिवस की शुरूआत व 125वीं जयंती पर स्मारक सिक्के जारी कर बाबा साहेब को सम्मान भाजपा ने दिया है. मौके पर राजीव लाल, करण नायक, सागर पासवान, किशोर राम, संजय रजक, बंटी पासवान, धरमेन्द्र कुमार, संतोष रबि, गोबिनंदा वाल्मीकि समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3