Ranchi: राजधानी रांची में एक नया और अनोखा रेस्तरां “गोल्डन ट्री रेस्ट्रो” का उद्घाटन गुरुवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. यह प्रतिष्ठान श्याम आर्केड, अरसंडे, मोरहाबादी में स्थित है. मंत्री ने कहा कि यह रेस्तरां न केवल स्वाद में विविधता लेकर आया है, बल्कि यह राज्य को जीएसटी के रूप में आर्थिक योगदान भी देगा.
इसे भी पढ़ें –भड़के हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान, सुपरीटेंडेंड को लगाई फटकार, SNMMCH का किया निरीक्षण
खाने के शौकीनों को एक बेहतरीन अनुभव देगा गोल्डन ट्री रेस्तरां
रेस्तरां के संचालक मनमोहन चौधरी और राकेश रॉय ने बताया कि गोल्डन ट्री रेस्ट्रो में भारतीय, चीनी, इटालियन, तंदूरी, कॉन्टिनेंटल और अन्य बहु-व्यंजन विशेषताएं हैं, जो रांची के खाने के शौकिनों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगी. विशेष रूप से रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव है, जहां टेबल से एक लाइट बाहर आएगी, जो ग्राहकों को एक जादुई अनुभव देगी.
5 किलोमीटर के दायरे में फ्री होम डिलीवरी की सुविधा
रेस्तरां ने 5 किलोमीटर के दायरे में फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की है. जबकि पूरे रांची शहर में डिलीवरी शुल्क के साथ सेवा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही गोल्डन ट्री रेस्ट्रो स्विग्गी और जोमैटो के साथ भी टाइअप कर चुका है, जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा व्यंजन घर बैठे मंगवा सकते हैं. रेस्तरां सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक ग्राहकों के लिए खुलेगा.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग ढेंगा गोलीकांड: हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट को आदेश देने पर लगायी रोक, सरकार को जवाब के लिए मिला समय
[wpse_comments_template]