Dhanbad: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गयी. यह हादसा जीटी रोड पर मुगमा बाइपास में मंगलवार सुबह हुई है. जहां बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति को ट्रक ने रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों जामताड़ा जा रहे थे.
मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी निरसा से मैथन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान डिनोबली स्कूल के सामने मुगमा बाइपास में एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक जामताड़ा के रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों का नाम पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें –सरायकेला: दो ASI सहित पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले की जांच करेगी NIA
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने निरसा पुलिस को दी. इसके बाद निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव एवं वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. वहीं पीछे से एक अज्ञात ट्रक टक्कर मारते हुए भाग निकला. वाहन से टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, दिए गये जरुरी दिशा निर्देश