Lagatardesk: एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक नया म्यूजिक ट्रैक ‘स्नेक’ अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के साथ रिलीज हुआ है.जिसको 21मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं.एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.इसके कैप्शन में लिखा स्नेक डांस ट्यूटोरियल
View this post on Instagram
“>
दरअसल हाल ही में नोरा ‘स्नेक गाने के प्रमोशन के लिए ड़ास रियलिटी शो के सेट में पहुंची. जहां नोरा डेरुलो और मलाईका को ‘स्नेक’ गाने पर डांस मूव सिखा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा था, कि मलाइका ने नोरा की तरह डांस मूव्स करने की कोशिश तो की, लेकिन वो उतना अच्छा नहीं कर पाईं.
मलाइका को किया जा रहा ट्रोल
जिसके बाद मलाइका ट्रोल हो रही है.एक यूजर्स ने लिखा मलाइका फ्रेम में फिट नहीं हो रहीं और यह अजीब लग रहा है. ‘मलाइका इसमें खुद को हॉट दिखाने की बहुत कोशिश कर रही हैंअन्य ने कहा, “मलाइका को अब नई जेनरेशन के साथ एडजस्ट करने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए. अब मलाइका आप बैठ जाइए और डांसर्स को ही जज करिए .वहीं एक ने लिखा, नोरा का तो नैच्युरल है. लेकिन मलाइका बहुत कोशिश कर रही हैं उनके जैसा करने की