Bokaro : भारतीय स्टेट बैंक के बोकारो क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने स्थानीय सहयोग विलेज संस्था को 15 साइकिल व 2 कंप्यूटर सेट दिए. गुरुवार को आयोजित समारोह में एसबीआई, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगारराजु ने संस्था को सामग्री सौंपी. मौके पर धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार व बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सहयोग विलेज के प्रांगण में फलदार पौधे भी लगाए.
ज्ञात हो कि सहयोग विलेज संस्था अनाथ, असहाय व बाल तस्करी के शिकार बच्चों के लिए बोकारो में बालगृह का संचालन वर्ष 2018 से कर रही है. मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगारराजु ने बैंक की सीएसआर गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी. उप महाप्रबंधक विजय कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अमर नाथ, अरविंद कुमार सिन्हा, सहदेव कच्छप, वंदना कुमारी, प्रीति कुमारी, राघव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने कहा, आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी, केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया