Jadugoda : जादूगोड़ा की माटीगोडा पंचायत के कुलगोंडा मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन होगा. इस रोजगार मेला में गरीब तबके के पांचवी से लेकर दसवीं पास युवाओं का चयन किया जाएगा. उन्हें तीन महीने का प्रशिक्षण देकर रोजगार या नौकरी की व्यवस्था कराई जाएगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री सारथी योजना के मोबिलाइजर संजय महतो ने दी. उन्होंने बताया कि चयनित लोगों को झारखंड कौशल विकास मिशन की ओर विभिन्न ट्रेड में तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 18 से 35 वर्ष तक के युवा रोजगार मेले में आकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने दोस्त की नई महिंद्रा थार पर दिया ऑटोग्राफ, आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ