Saurav singh
Ranchi : JSSC-CGL परीक्षा मामले में एफआईआर देर से दर्ज करने के मामले में रांची एसएसपी ने नामकुम थाना प्रभारी, सदर थाना प्रभारी और जेओएफएस शाखा के सब इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा था. नामकुम थाना प्रभारी ने स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कहा कि मामला दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ नवंबर 2024 को सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से प्राप्त हुआ था. इसके बाद उसी दिन नौ नवंबर को ही सनहा दर्ज करते हुए इसकी जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर जयदेव कुमार सराक को सौंपा गया था. 29 नवंबर 2024 को कंप्यूटर ऑपरेटर से आवेदन देर से प्रस्तुत करने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया. कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि बीएसएनल नेट सुचारू रूप से नहीं चलने और यूपीएस खराब रहने के कारण ऑनलाइन कंप्लेन निकालकर विलंब से प्रस्तुत किया जा सका.
सदर थाना का नाम नहीं दर्शाया गया…
दूसरी तरफ सदर थाना प्रभारी ने अपना स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए कहा कि जो कंप्लेंट सदर थाना में मामला दर्ज करने के लिए दिया गया था, उसमें रातू थाना का नाम दर्शाया गया था. जिसके बाद रातू थाना में मामला दर्ज कराया गया. रांची में रहने के कारण कर्तव्य के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना खासकर सदर थाना क्षेत्र में करना पड़ता है. इस दौरान कर्तव्य निर्वहन के क्रम में कार्य का अत्यधिक दबाव की स्थिति होती है. इस क्रम में भूलबस किसी प्रकार की गलती हुई है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.
21 और 22 सितंबर को हुई थी JSSC-CGL परीक्षा
बता दें,कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को संपन्न हुई थी. परीक्षा अवधि के दौरान सरकार ने दो दिन तक इंटरनेट सेवा ठप कर दी. लेकिन परीक्षा संचालित होने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाया. हालांकि आयोग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. जिसके बाद प्रकाश कुमार और अन्य ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. 17 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी. अदालत ने अपने आदेश में साफ कहा कि जब तक कोई आदेश पारित नहीं हो जाता, तब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सकेगा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3