Ranchi: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की उपस्थिति में शुक्रवार को जेएलकेएम के पूर्व महासचिव दीपक महतो ने आजसू का दामन थामा. उनके साथ उज्ज्वल महतो, उत्कर्ष महतो, शशिभूषण भगत, सोम कुमार, अनिल खेरवार, बिरसा बाड़ा, एस. मनोहर खालको सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, रांची जिला अध्यक्ष संजय महतो, रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, परवाज़ खान और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
पार्टी ने विभाजन व विलय के अफवाहों को खारिज किया
पार्टी ने विभाजन और विलय की अफवाहों को खारिज करते हुए झारखंड के विकास, आंदोलन की भावना की रक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. जननायक “भारत रत्न” कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने रांची के प्रधान कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. सुदेश महतो ने कहा, “हम पूरी तरह से एकजुट हैं और झारखंड के विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए कृतसंकल्प हैं. हमारा हर कदम राज्य के समग्र हित में होगा.”
केंद्रीय सभा की वार्षिक बैठक 27 को
27 जनवरी को धनबाद के भटिंडा वॉटरफॉल में आजसू की केंद्रीय सभा की वार्षिक बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्य, विधायक, सांसद, जिला एवं प्रखंड पदाधिकारी, जिला परिषद के अध्यक्ष, सदस्य, और प्रमुख शामिल होंगे. बैठक में वार्षिक योजनाओं पर चर्चा, संगठनात्मक सुदृढ़ता और भविष्य की रणनीतियों का निर्धारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3