Chatra: सदर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के पटेर गांव से सटे जंगलों में की गई. पुलिस ने पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाकर लगभग दस एकड़ में लगाये गये पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस अभियान में पटेर गांव इसकी खेती को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. अब इस क्षेत्र में कहीं भी पोस्ते की खेती नजर नहीं आयेगी. पुलिस ने कहा कि इस अभियान में दो दर्जन से अधिक जेसीबी और ट्रैक्टर को लगाया गया था. वहीं वन कर्मी, पुलिस के अलावा इस बार मजदूरों को भी शामिल किया गया था.
अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएफओ स्वेतात सुमन ने किया. वहीं अभियान में सदर थाना के एसआई रोहित कुमार, शम्मी कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान, आईआरबी और जगुवार के जवान शामिल थे. सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडपीएस एक्ट के तहत मामला दज कर कार्रवाई की जायेगी. पोस्ता की खेती करने वालों को किसी भी हाल मे बख्शा नहीं जायेगा. एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होने दिया जायेगा. पिछले दो माह से लगातार अभियान चलाया जा हा है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3