Ranchi : झारखंड के 14 जेलों में कम्पोस्ट मशीन लगेगी. इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग स्वीकृति दे दी है. इन 14 जेलों में 3.35 करोड़ रूपया की लागत से 17 कंपोस्ट मशीन की खरीदारी की जाएगी. गौरतलब हैं कि कम्पोस्ट मशीनें जैविक कचरे को जल्दी से विघटित कर खाद बनाने में मदद करती हैं. ये मशीनें विभिन्न प्रकार के कचरे को खाद में बदल सकती हैं, जिससे इन कचरे से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने से रोका जा सकता है.
जानें किन किन जेल में लगेगी वेस्ट कंपोस्ट मशीन
– केंद्रीय कारा हजारीबाग.
– केंद्रीय कारा देवघर
– केंद्रीय कारा गिरिडीह
– केंद्रीय कारा पलामू
– मंडल कारा चास
– मंडल कारा धनबाद
– मंडल कारा गढ़वा
– मंडल कारा गोड्डा
– मंडल कारा कोडरमा
– उपकारा बरही
– उपकारा रामगढ़
– उपकारा तेनुघाट
– ओपन जेल हजारीबाग
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3