Bokaro : बोकारो की समाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता व एनिमल एक्टिविस्ट प्रीति प्रसाद को को ‘स्पंदन अवार्ड‘ से सम्मानित किया गया है. देश में भ्रूण हत्या रोकने की दिशा में कार्य कर रही सामाजिक संस्था पा-लो-ना के सहयोग से रांची ट्राइबल रिसर्च सेंटर सभागार में आयोजित समारोह में डीजी अनिल पाल्टा उन्हें सम्मानित किया. समारोह में देश के विभिन्न हिस्से से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवार्ड से नवाजा गया. उद्घाटन समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शरीक हुए. उन्होंने भ्रूण हत्या रोकने पर कड़ा कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.
वहीं राज्य की ग्रामीण विकास सह पंचायती राज्य मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने भी आश्वस्त किया कि राज्य में भ्रूण हत्या रोकने की दिशा में कानून बनाने का प्रयास किया जाएगा. पद्मश्री बलबीर दत्त व डीजी अनिल पालटा ने लोगों से इसे खत्म करने के लिए आगे आने का अह्वान किया. प्रीति प्रसाद ने कहा कि भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सभी लोगों को संजीदा होना होगा और कानून के इंप्लिमेंटेशन की दिशा मे काम करना होगा. प्रीति ने सम्मान देने के लिए सामाजिक संस्था पालो-ना की निदेशिक मोनिका आर्या के प्रति आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें : पैनम कोल के खिलाफ PIL में खनन सचिव हुए हाईकोर्ट के समक्ष उपस्थित