Ranchi: राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के अध्यक्ष नरेश पाहन ने बताया कि यह महोत्सव 31 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. यह दो दिवसीय जतरा महोत्सव होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा और खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल होंगे. सोमवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में राज्यभर से लगभग 200 खोड़हा महोत्सव में भाग लेंगे.महासचिव निलम बिरुली ने कहा कि आदिवासी समाज की पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों को बचाना जरूरी है. साथ ही अनुसूचित जनजाति के खानपान और परंपराओं को अन्य जातियों तक पहुंचाने का कार्य जतरा महोत्सव के माध्यम से किया जाएगा.मौके पर सूरज टोप्पो, अमित मुंडा, कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की, विक्की करमाली, मिथलेश कुमार, सुरेश मिर्धा, रिकी नायक, दीप्त राज बेदिया, मानसिंह मुंडा, अर्जुन मुंडा, अमित तिर्की, शीतल तिर्की समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.