Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तमिलनाडु राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष फादर जो अरुण और प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता फादर डोमिनिक सैवियो ने मुलाकात की. यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई. इसके बाद बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. मौके पर डॉ एससी दुबे ने बीएयू मैदान में आगामी 8 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान एग्रोटेक मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया. साथ ही सीएम को बीएयू के शैक्षणिक सहित अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से भी अवगत कराया.