बोकारो में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Bokaro : बोकारो जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ. सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि झारखंड प्रगति पथ निरंतर बढ़ रहा है. राज्य सरकार की विकास योजनाओं से राज्य व जिले की तस्वीर बदली है. आम जनता की स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव दिखने लगा है. सरकार चुनाव से पहले जनता से किए वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से अब तक जिले की कुल 3 लाख 75 हजार 187 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. दिसंबर 2024 से सभी योग्य लाभुकों को 2500 रुपये उनके खातों में भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर चन्दनकियारी के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के आश्रित बलराम महतो को नियुक्ति पत्र दिया गया.
विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. मौके पर आईजी डॉ माइकल राज एस, कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा, डीआईजी सीआरपीएफ, डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर समेत विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इधर, डीसी विजया जाधव ने समाहरणालय, गोपनीय कार्यालय, रेड क्रॉस भवन व जियाडा कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने जिला पुलिस कार्यालय परिसर में, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने अपने आवासीय परिसर में. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में, जबकि चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने अपने गोपनीय कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व कृषि बाजार समिति चास में झंडोत्तोलन किया.
यह भी पढ़ें : अपराधी सुरेंद्र सिंह रौतेला उर्फ सुरेंद्र सिंह बंगाली की प्रीमेच्योर रिलीज की मांग पर हाईकोर्ट में सुनवाई
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3