Medininagar: करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना पाटन प्रखंड के सकलदीपा गांव की है. जहां राजेंद्र भुइयां की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक शाम 5 बजे बिजली के खंभे पर जाकर बैठ गया. इसी दौरान उसकी करंट लगने से मौत हो गई. मृतक विवाहित था. उसे एक पुत्री है. सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी किसी ने पुलिस को जानकीर दी. पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
राजकीय मध्य विद्यालय किशनपुर में साइकिल वितरण
दूसरी तरफ पाटन पाटन प्रखंड के किशनपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय किशनपुर में विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण हुआ. इसमें 32 साइकिल बांटे गए. मुखिया सुमन गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रीना कुमारी ने साइकिल का वितरण किया. मौके पर शिक्षक सरोज कुमार आजाद, सुनीता रवि समेत अन्य लोग मौजूद थे.
खलिहान में आग लगने से पुआल जला
दूसरी तरफ पाटन प्रखंड के लोईगा गांव में खलिहान में आग लगने से किसान का पुआल जल गया. जानकारी के अनुसार लोईगा के अहमद मियां के खलिहान में बीती रात आग लगी थी. इसमें खलिहान में रखा सारा पुआल जल गया. बताया जाता है कि अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3