Ranchi: ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग भंडाफोड़ हुआ है. इस गिरोह के लोग कई आईपीएस, डीएसपी और दरोगा स्तर लोगों से संपर्क में थे. इसके अलावा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी यह गिरोह संपर्क में थे. इसको लेकर रांची पुलिस ने सोमवार की देर शाम आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा एक समूह बना कर राज्य के वरीय पदाधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग के अलावा अन्य टेंडर मैनेज करने का आश्वासन देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना सनहा दर्ज कर सज्जाद उर्फ़ मुन्ना और कैप्टन सिंह सलूजा को थाना बुलाकर पूछताछ किया गया. पूछताछ और अब तक के किये गए जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि इस समूह में आयन सरकार चन्दन लाल और सूर्य प्रभात समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं. अब तक के जांच से यह पाया गया कि राज्य के अनेक वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का अपने पसंदीदा स्थानों ट्रांफसर पर करने के सम्बन्ध में ये लोग आश्वासन दे रहे हैं. जांच में पीड़ित व्यक्तियों का पहचान किया जा रहा है. जांच की प्रगति के आधार पर अग्रतर कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा.
एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी के नाम हैं
सूत्रों से जानकारी मिली है कि पकड़े युवकों के मोबाइल चैट में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी के नाम हैं, जो इन लोगों से सम्पर्क में थे. सूत्रों की माने तो इस गैंग का एक बड़े शख्स से सम्पर्क था.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3