DHANBAD : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात धनबाद झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी. कार के अनियंत्रित होकर महिला को अपने चपेट में ले लिया. जिसे महिला की मौके पर मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- मेसर्स हजारीबाग राइस मिल में गड़बड़ी के आरोप के लिए गठित कमिटियों की रिपोर्ट में विरोधाभास
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सुदामडीह थाना को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. ड्राइवर की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –धान खरीद में 29 लाख गबन मामले में फरार चल रहे पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, जेल भेजे गये
महिला की पहचान कर रही पुलिस
फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.महिला के परिजनों की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें –सवालों के घेरे में है झारखंड जेल प्रशासन की कार्यशैली, जेल में बंद अपराधी दे रहे हत्या की सुपारी