Ranchi: झारखंड पुलिस में डीजी रैंक के अफसर आरके मलिक गुरुवार को सेवानिवृत हो गए. जबकि पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह कल यानि शुक्रवार सेवानिवृत होंगे. अजय कुमार वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग में एमडी के पद पर पदस्थापित हैं. जबकि आरके मलिक डीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित थे.
जैप-1 आयोजित कार्यक्रम में आज आरके मल्लिक को विदाई दी गई. जबकि अजय कुमार को कल विदाई दी जाएगी. आरके मल्लिक के विदाई समारोह में झारखंड पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –JSSC CGL पेपर लीक मामला: CID को किसी भी साक्ष्य की नहीं दी गयी पुख्ता जानकारी
झारखंड पुलिस में तीन हैं डीजी रैंक के अफसर
झारखंड पुलिस में अब डीजी (डायरेक्टर जनरल) रैंक के अफसरों की संख्या तीन रह गई. अनुराग गुप्ता, अनिल पालटा और प्रशांत सिंह शामिल हैं. झारखंड कैडर के आईपीएस एमएस भाटिया जनवरी 2025 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे. 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीआरपीएफ में आईजी एडमिन हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले एमएस भाटिया को डीजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिल चुकी है. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी दी थी.
वर्तमान में आईपीएस अधिकारियों की संख्या है 145
झारखंड पुलिस में वर्तमान में आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़कर 145 हो गयी है, हालांकि इनमें से 2022 और 2021 बैच के कई आईपीएस ट्रेनिंग में हैं. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस सेवा के 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोन्नति देने की तैयारी शुरू हो गयी है.
इन 17 डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजे जा सकते हैं. इससे संबंधित फाइल तैयार कर ली गयी है. झारखंड कैडर में झारखंड पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नति के सिर्फ नौ पद रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ें –महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंची पूनम पांडे, लिखा- सब पाप धुल गए मेरे
[wpse_comments_template]