Maithon : एमपीएल के पर्यावरण विभाग के प्रमुख पीके बंधु शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनके स्थान पर मलय राकेश को विभाग प्रमुख का प्रभार सौंपा गया है. भव्य समारोह आयोजित कर पीके बंधु को भावभीनी विदाई दी गयी. एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने बंधु को सम्मानित किया और उनके कुशल जीवन की शुभकामनाएं दी. एमपीएल के वरीय पदाधिकारी सुधाकर टंडन, डीके गंगवाल, सुप्रतीक मुखर्जी, सुरोध डे, जयश्री चौधरी सहित अनेकों डिवीजन के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उनके सेवा काल पर प्रकाश डाला.
बंधु ने भी अपनी भावनाओं का इजहार किया तथा सभी के प्रति आभार जताया. समारोह में उनकी पत्नी सांत्वना बंधु व पुत्र भी उपस्थित थे. इससे पहले बंधु ने जमशेद जी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पौधरोपण भी किया. मौके पर काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस महासचिव को सौंपी विभागीय रिपोर्ट